आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 17 जून,सोन सिंह पन्द्राम, सचिव ग्राम पंचायत चकमी माल जनपद पंचायत करंजिया को पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया। सरपंच पद हेतु अभ्यर्थी
लामू सिंह नेताम से शासकीय राशि रुपये 908000 / -नो लाख आठ हजार ) की वसूली की जान थी। सचिव सोन सिंह पन्द्राम व्दारा सरपंच पद हेतु अभ्यर्थी लामू सिंह नेताम पिता ननकू नेताम , ग्राम चकमी माल को त्रुटिपूर्ण ढंग से ( धोखे में ) 01.06.2022 को अदेय प्रमाण पत्र जारी किया गया था । बाद में सोन सिंह पन्द्राम के व्दारा अदेय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया।जिसकी सूचना RO / ARO को समय - सीमा में नहीं दी गई । जिसके कारण नाम निर्देशन आवेदन मान्य कर लिया गया ।सचिव पन्द्रम को जनपद पंचायत करंजिया के व्दारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
