भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 28 जून,जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया द्वारा सोमवार 27/07/2022 को मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत विदय पुर खामही मे जागरूकता रैली निकाल कर एवं मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को वोट डालने के लिए जागरूक किया कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया द्वारा सभी एकत्रित कर रैली निकाली एव मानव श्रृंखला बनाई एव कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सहयोग किया आर के ब्योहार ,एस के पारधी ,बिना एस श्याम,निखिल श्याम,पार्वती t,किरण धुरवे,पार्वती मरावी ,एस के ब्योहार,एस के पाण्डे,बीके मराबी,बी के ब्योहार रहे विद्युत खामही मे लोगो को वोट डालने के वि जागरूक किया एव सारे काम छोड दो सबसे पहले बोट दो दो का सभी ने नारा लगा कर किया जागरूक ।
