आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जून, डिण्डोरी भाजपा के वरिष्ठ नेता जी एल मालवीय,भाजपा के गद्दावर नेता थे,भजपा कार्यालय मंत्री रह चुके मालवी जी लंबी बीमारी के बाद आज सोमवार 6 जून शाम 4 बजे 74 वर्ष की आयु पूर्ण कर मालवीय परिवार को छोड़ देवलोक गमन कर गए।
अंतिम यात्रा निज निवास वार्ड नं 6 से कल मंगलवार 7 जून 12 बजे मुक्तिधाम को गमन करेगी।
आई विटनेस परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
