राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जून,पंचायत चुनाव को गंभीरता से न लेने वाले शासकीय कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही,चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने और कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर मेहंदवानी विकासखंड अन्तर्गत पटवारी हल्का न. 105, 10 के पटवारी हिमांशु मिश्रा को अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी (राजस्व) शहपुरा, द्वारा निलबित कर दिया गया।
वहीं जनपद पंचायत अमरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मौहारी के सचिव बिलचंद खेस कार्यालय ग्राम पंचायत कलस्टर भानपुर से अनुपस्थित रहे और उनका मोबाइल भी बंद था।जबकि
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी। चुनावों के चलते शासकीय विभागों में छुटिया रद्द कर दी गई है साथ ही शासकीय अमले को विशेष परिस्थितियों में विशेष अनुमति से ही अवकाश दिया जा सकता है। सचिव बिलचंद खेस की इस लापरवाही के चलते अदेय प्रमाण पत्र लेने के लिए चुनाव प्रत्याशियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि होने के कारण मामले की गंभीत को देख जनपद पंचायत द्वारा आदेश जारी कर ग्राम पंचायत मौहारी मे अदेय प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु बलवीर धुर्वे सहायक सचिव ग्राम पंचायत मौहारी को आदेशित किया गया।
