पंचायत की बकाया राशि वालों ने भी भरा आवेदन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पंचायत की बकाया राशि वालों ने भी भरा आवेदन

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जून,गाडासरई- अभी 8 जुलाई को  बजाग ब्लाक अंतर्गत पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होने वाले हैं जिसको लेकर लोगों में काफी उठापटक चल रही है लोग सरपंच और पंच का आवेदन के लिए दिनभर पंचायत में परेशान होते देखे गए वहीं शासन की तरफ से आदेश निकाला गया था कि जिन ग्राम पंचायतों में वर्तमान या पूर्व सरपंचों पर पंचायत की योजनाओं की राशि बकाया थी या बकाया है वे लोग बिना राशि चुकाए आवेदन नहीं भर सकते हैं बावजूद इसके भी ग्राम पंचायत मझियाखार के पूर्व सरपंच बिंदो बाई पति चैन सिंह के ऊपर ग्राम पंचायत की योजनाओं का ₹425008 बकाया है जो कि  राशि चुकाए बगैर  सरपंच पद हेतु  नामांकन भरा है जबकि नियम मुताबिक जिन सरपंच के ऊपर शासकीय राशि बकाया है वह किसी भी हालत में राशि चुकाए बगैर नामांकन नहीं भर सकते ना ही चुनाव लड़ सकते पर नियमों की परवाह न करते हुए पूर्व सरपंच के द्वारा आवेदन किया जा रहा है जिस पर ग्रामवासियों ने आपत्ति जताई है और ग्राम पंचायत के लोगों ने आपत्ति जताते हुए रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन के द्वारा जानकारी दी है इस विषय में जांच करने की बात कही है।
 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।