डिंडोरी के पथरिया गाँव में करीब 14 लाख से नवनिर्मित तालाब पहली बारिश में बहकर हुई बर्बाद, भ्रष्टाचार को छिपाने जेसीबी लेकर पहुँचे थे अधिकारी,बारिश ने बिगाड़ा खेल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडोरी के पथरिया गाँव में करीब 14 लाख से नवनिर्मित तालाब पहली बारिश में बहकर हुई बर्बाद, भ्रष्टाचार को छिपाने जेसीबी लेकर पहुँचे थे अधिकारी,बारिश ने बिगाड़ा खेल

 

भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट

आईविटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 जुलाई



डिंडौरी  जिले में तीन दिन से हो रही बारिश से निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही की पोल खोल दी  है। ताजा मामला अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के झिलमिला ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम पथरिया का है जहां मनरेगा योजना अन्तर्गत गर्मी में लगभग 14 लाख रुपए की लागत से तालाब का निर्माण कराया गया है।, जो पहली बरसात में ही फूट गया ।




ग्रामीण जमादार सिंह ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत पर निर्माण कार्य मे गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। ग्रामीण जमादार सिंह मार्को का कहना है कि ग्राम पंचायत ने ठीक ढंग से तालाब का निर्माण नहीं करवाया जिसकी वजह से पहली ही बारिश में तालाब बह गया है। मजदूरों की बजाए मशीनों से काम करवाया गया है। वही पंचायत के सरपंच कीर्तन सिंह मरावी का कहना है, कि निर्माण कार्य सही तरीके से कराया गया है।लेकिन बारिश के आगे किसका जोर चलता है।