बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव आयोग का नोटिस: डिंडोरी में ओमकार मरकाम और पंकज तेकाम ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, 24 घंटे में मांगा जवाब - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव आयोग का नोटिस: डिंडोरी में ओमकार मरकाम और पंकज तेकाम ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, 24 घंटे में मांगा जवाब


गणेश पांडेय , आई विटनेस न्यूज़ 24, बुधवार 25 अक्टूबर

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम और भाजपा प्रत्याशी पंकज तेकाम को रिटर्निंग ऑफिसर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर दी गई है। दोनों प्रत्याशी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए है।

पंकज तेकाम को नोटिस जारी

डिंडोरी। एल.ई.डी. के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की अनुमति सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक है। लेकिन 24 अक्टूबर दशहरे को रात 10.30 बजे भाजपा कार्यालय के सामने एल.ई.डी. प्रसार-प्रसार वाहन के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, जो कि आदर्श आचार संहिता और कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।इस कारण  भाजपा के उम्मीदवार पंकज तेकाम को नोटिस जारी किया गया है।

ओमकार मरकाम को भी नोटिस जारी

समनापुर तहसील के ग्राम चांदरानी के प्राथमिक शाला भवन बनवासी टोला में प्रचार-प्रसार के लिए फलेक्स लगाया गया है, जो संपत्ति विरूपण अधिनियम का उल्लंघन है। इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। जिसके कारन कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम को भी आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

24 घंटे में देना होगा जवाब

डिंडोरी विधानसभा के दोनों प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिये है। जबाव नहीं देने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।