हर उम्र के प्रतिभागियों ने आयोजन में शामिल होकर दी शानदार प्रस्तुति।
जिला डिंडोरी / शहपुरा
विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर नवरात्र पर मां दुर्गा के प्रति भक्ति अभिव्यक्ति
व्यक्त करने के लिए मां की आराधना के साथ गरबा नृत्य पर प्रस्तुति दी जा रही है इस
गरबा नृत्य के माध्यम से महिलाओं और युवतियां बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी
भक्ति,शक्ति जागरण एवं
सांस्कृतिक कला का परिचय दिया जा रहा है, गरबा और डांडिया के गीतों के साथ इनके कदम थिरके रहे हैं और
हर चेहरे पर खुशी का रंग नजर आ रहा है। इसी तारतम्य में शंकरगंज मोहल्ला मानिकपुर
में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव गरबा महोत्सव परिवार के द्वारा निशुल्क गरबा
उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। पंखिड़ा तू उड़ ना जाना पावागढ़ रे
महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे पंखिड़ा ओ पंखिड़ा महाकाली से मिलके कहना गरबा
खेलेंगे भव्य गुजराती गरबा रास आयोजन किया गया जिसको लेकर करीब दस दिन पहले से ही नृत्य
का अभ्यास और ड्रेस कोड की तैयारी शुरू कर दी गई थी इसी तैयारी के लिए नव रंग
महोत्सव समिति की ओर से रिचा असाटी, रोहित असाटी, ने विशेष रूपरेखा की तैयारी की। गुजराती वेशभूषा चनिया चोली
के साथ आयोजित किया गया है। गरबा नृत्य में माता की बंदना गीतों के साथ शुरुआत की
गई। नन्ही बालिकाओं ने माता का वेलकम किया और गरबा डांडिया नृत्य से स्तुति आराधना
की इसके साथ ही पुष्प वर्षा करते हुए आयोजन की शोभा बढ़ाई और आयोजन में बड़ी
संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।