आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 15 जुलाई,जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित जोगी टिकरिया गांव में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब गांव में शेर के देखे जाने की खबर सामने आई। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार रात करीब 11:30 बजे गांव के निवासी ऑसू यादव के घर के पास एक शेर को देखा गया। उन्होंने तत्काल वन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रात अधिक होने और सही संपर्क नंबर न मिलने की वजह से विभागीय अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।
सुबह होते ही गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और खेतों में शेर के पैरों के ताजे निशान देखे गए। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि शेर संभवतः शाहपुर के जंगल की ओर से आया हो सकता है।
सूत्र बताते है कि मंगलवार दोपहर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया। हालांकि,हमने दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क भी करने की कोशिश की पर संपर्क नही हो सका,विभाग की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह शेर था या कोई अन्य जंगली जानवर।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द शेर की मौजूदगी की पुष्टि कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं।
फिलहाल गांव में भय और सतर्कता का माहौल बना हुआ है।