आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 15 जुलाई,शहपुरा जनपद पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है। यहां पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला गणेशपुर ग्राम पंचायत का है जहां पर घटिया चेकडेम निर्माण किया गया है एवं वित्तीय अनियमितता की गई है जिसके खिलाफ जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 हरिसिंह आर्मो ने मंगलवार को डिण्डौरी कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है। शहपुरा जनपद पंचायत सदस्य हरिसिंह आर्मो ने बताया कि
यह कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुर में मनरेगा योजना से चेक डैम निर्माण कार्य पुरान पाने नाला ग्राम अम्हाई देवरी आईडी 1037/डब्ल्यू सी/22012035173394 है में कार्य कराया गया है जो की पहली बारिश के जा बहाव में आधा बह चुका है चलते हुए निर्माण कार्य के दौरान ग्राम वासियों द्वारा एवं मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम । नीव की कम गहराई कम सीमेंट का उपयोग एवं कांक्रीट के साथ पत्थर डाले जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर जनपद पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा शिकायत को फोर्स क्लोज करा दिया गया था वही चेक डैम निर्माण कार्य पटपरिहा नाला ग्राम धनगांव वर्क आईडी 1037/डब्ल्यू सी/22012035138616 में रेत के स्थान पर केशर डस्ट, कम सीमेंट एवं कांक्रीट के सा पत्थर का उपयोग किया गया है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा किए जाने पर मेरे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकार जनपद पंचायत शहपुरा से किया गया या एवं जनपद पंचायत शहपुरा की सामान्य सभा की बैठक में उक्त निर्माण कार्य में बरतं गई अनियमित्ताओं की जांच करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है परंतु जिम्मेदारों के द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य क मूल्यांकन कर एम आई एस कर दिया गया है जो कि मनरेगा पोर्टल में प्रदर्शित हो रहा है। ग्राम पंचायत गणेशपुर में सामर्स सप्लायर मेसर्स राम तिवारी ट्रेडर्स जीएसटी 23ADCPT3288J228 जो की भवन निर्माण सामग्री के सप्लायर हैं इनके द्वारा कि गए सप्लाई बिल क्रमांक 184 दिनांक 25/03/2025 अनुसार (1) भूमि पूजन हेतु पत्थर (2) किराना सामग्री (3) कपड़ा सार गमछा (4) बैनर फूलमाला गुलदस्ता का बिल लगाकर फर्जी तरीके से शासकीय राशि का आहरण कर गबन किया गया है। सचिः श्री गेंद लाल झारिया का ग्राम पंचायत गणेशपुर में अतिरिक्त प्रभार होने से शासन के आदेशानुसार दिनांक 17/06/2025 वं सचिव श्री तोषल प्रसाद साहू का स्थानांतरण ग्राम पंचायत गणेशपुर किया गया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचाय शहपुरा के द्वारा दिनांक 04/07/2025 को भार मुक्त आदेश जारी कर नवीन स्थानांतरित ग्राम पंचायत में उपस्थित होने आदेश जारी किया गया था जिसके पालन में सचिव तोषल प्रसाद साहू के ग्राम पंचायत में उपस्थित होने के पश्चात दिनां 12/07/2025 को सचिव गेंद लाल झारिया के द्वारा मेसर्स राम तिवारी ट्रेडर्स को 40700 रूपए का भुगतान किया गया। ग्राम पंचायत गणेशपुर में लगातार वित्तीय अनियमित्ता एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसकी लोगों में पर्याप्त जन चर्चा है परंतु सामर्य सृप्लायर ठेकेदार मैसर्स राम तिवारी ट्रेडर्स प्रो. राजेंद्र प्रसाद तिवारी जो कि भाजपा मंडल मानिकपुर का मंडल महामंत्री होने राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, कर्मचारी निरंकुश जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं, जिससे आमजन मानस ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।जनपद सदस्य ने शिकायत करते हुए मांग की है है कि वरिष्ठ जानकार अधिकारी से जांच कराकर भ्रष्ट व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्म कार्यवाही की जाए।