पुराने व जर्जर भवन में डर के साये में पढने को मजबूर है छात्र
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 22 जनवरी,डिण्डौरी जिले के शहपुरा तहसील मुख्यालय के मुख्य बस स्टैड के नजदीक स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा के भवन निर्माण के लिए एक करोड तेईस लाख रूप्ये स्वीक्रत हुए थे जिसकी कार्य एंजेसी लोक निर्माण विभाग था जिसका मेसर्स मां नर्मदा बिल्डिग सप्लायर्स के द्वारा निर्माण कार्य का ठेका मिला था ,इस भवन का निर्माण लगभग छः माह पहले हो भी गया है परन्तू समय गुजरने के साथ इस भवन का आज तक लोकार्पण नहीं हो पाया है साथ ही स्कूल भवन की पुरानी बांउडी को तोडकर भवन का निर्माण किया गया था परन्तू भवन निर्माण होने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा बाउडीबाल का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है , इस स्कूल में 204 छात्र छठवी से बारहवी तक अध्यरत है बच्चो को सबसे ज्यादा बरसात के मौसम में दिक्कतो का सामना करना पडता है भवन बनने के बाद अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग व ठेकेदार के द्वारा भवन को स्कूल को हस्तांतरण नहीं किया जाना सवालो के घेरे में है। वही विभाग के इंजीनियर रवि सक्सेना से बात हुई तो उन्होने बताया कि भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है भवन के आसपास की बाउंडी निर्माण के लिए ठेकेदार को बोला गया है। व भवन को जल्द हस्तांतरण किया जावेगा ।


