राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 22 जनवरी, जिलान्तर्गत ग्राम अझवार में बस स्टैण्ड के पास पुलिया निर्माण के लिए डायवर्सन बनाते समय सड़क निर्माण एजेंसी के पोकलेन मशीन के द्वारा जल जीवन मिशन के मुख्य जल सप्लाई पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।जिससे पूरे गांव की जलापूर्ति बाधित हो गई है। और लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य करने के पूर्व ना ही जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने पाइप लाइन को डायवर्ट करवाया और ना ही सड़क निर्माण एजेंसी ने हटवाने की कोशिश की। चूंकि पाइप लाइन ठीक पुलिया के किनारे से लगी है जिसको समय रहते डायवर्ट नहीं किया गया। पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणजनों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समय रहते अगर पाइपलाइन को डायवर्ट नहीं किया जाता तो समस्या और भी बढ़ जाएगी। सभी संबधित विभाग, ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों की अपेक्षा है कि शीघ्र ही पाइपलाइन को डायवर्ट करके जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

