जनसुनवाई में प्राप्त हुए 63 आवेदन, कलेक्टर के निर्देशन में त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 63 आवेदन, कलेक्टर के निर्देशन में त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 15 जुलाई,कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। जिन मामलों में तत्काल निराकरण संभव नहीं हो पाया, उनमें संबंधित आवेदकों को निश्चित समय-सीमा में समाधान का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अनिल कुमार, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

          ग्राम धनुआसागर के पीपल टोला क्षेत्र के रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की कि वहां संचालित पोल्ट्री फार्म से लगातार गंदगी, दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने इस फार्म को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए बताया कि इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो रहा है। कलेक्टर ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ग्राम सरई माल निवासी  देवी प्रसाद झारिया ने अपनी पुश्तैनी कृषि भूमि पर वन विभाग द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य को अवैध बताते हुए उसे रुकवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि वर्षों से उनके परिवार की खेती योग्य जमीन रही है। कलेक्टर ने राजस्व और वन विभाग के संयुक्त निरीक्षण के बाद वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना अंतर्गत भूमि सर्वे में त्रुटि की शिकायत गणेश प्रसाद द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि सर्वे में भूमि सीमांकन ठीक से नहीं किया गया, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने दोबारा सर्वे की मांग रखी, जिस पर कलेक्टर ने राजस्व अमले को निर्देशित किया कि वे पुनः जांच कर आवश्यक सुधार करें। ग्राम बिछिया माल निवासी दुर्गा बाई ने जनसुनवाई में बताया कि प्रसव के उपरांत मिलने वाली सहायता राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने शीघ्र भुगतान की मांग की, जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग को त्वरित जांच कर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया। आवेदक  महेंद्र सिंह परस्ते ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों द्वारा उनकी निजी भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे विवाद की स्थिति बन रही है। उन्होंने सुरक्षा और न्याय की मांग की। कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने और आवेदक को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।

     जनसुनवाई के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों को प्रशासन के उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिला, जिससे आमजन को त्वरित न्याय और समाधान की दिशा में राहत मिली। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।