“नशे से दूरी है जरूरी” – 15 दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान का डिण्‍डौरी से हुआ शुभारंभ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

“नशे से दूरी है जरूरी” – 15 दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान का डिण्‍डौरी से हुआ शुभारंभ

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 15 जुलाई,पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलने वाले “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डिण्‍डौरी श्रीमती नेहा मारव्या जी ने भी आमजन को नशे से होने वाले सामाजिक और व्यक्तिगत नुकसान के प्रति जागरूक करते हुए संदेश दिया गया है ।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, एसडीओपी डिण्‍डौरी श्री सतीष द्विवेदी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुंवर सिंह ओलाडी, जिले के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।अभियान के शुभारंभ अवसर पर डिण्‍डौरी पुलिस द्वारा शहर में मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए पुनः कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। रैली का उद्देश्य नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना था।

डिण्‍डौरी जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में इस 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत रैली, नुक्कड़ नाटक, जनसंवाद, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता, सोशल मीडिया प्रचार इत्यादि के माध्यम से आमजन को नशे से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक एवं कानूनी दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

                         डिण्‍डौरी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करें। यह अभियान प्रदेशभर में एक सशक्त सामाजिक चेतना आंदोलन के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें पुलिस, प्रशासन और समाज तीनों की संयुक्त सहभागिता अनिवार्य है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।