कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक

 

                   गणेश पांडेय, आई विटनेस न्यूज़ 24, सोमवार 23 अक्टूबर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विकास मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करें। साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी करें, जिससे मतदान केन्द्रों में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा सके। उन्होनें 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान प्रशिक्षण में सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। प्रषिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी- कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। स्वीप गतिविधियों के साथ-साथ ही मतगणना की अग्रिम तैयारियां पूर्ण करने को कहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने आज सोमवार को समय-सीमा की बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, एसडीएम शहपुरा निशा नापित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का अक्षरसः पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतीं जायेगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना, आपसी समन्वय एवं सामजंस्य के साथ कार्य करें। अपने दायित्वों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों और निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करें। कलेक्टर विकास मिश्रा ने निर्वाचन के दौरान लगने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशिक्षण, मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा उसकी प्राप्ति, मतदान दलों के परिवहन आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न पोर्टलों, ऑनलाइन व्यवस्था, आईटी प्लान, स्वीप अभियान, कानून व्यवस्था, डाक मतपत्रों की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम प्रबंधन, प्रेक्षक प्रबंधन, शिकायत निवारण एवं हेल्पलाइन सेंटर की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, व्यय लेखा प्रबंधन, आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने तथा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिए है कि रावण दहन उचित स्थान, मेन विद्युत लाइन ,सार्वजनिक स्थल पर परिवहन में बाधा उत्पन्न न हो एवं आतिशबाजी होते समय संबंधित समिति व आम जनता सावधानी बरते ताकि किसी प्रकार की घटना न हो। उन्होने ने बैठक के दौरान प्रतिमा विर्सजन के समय गहरे पानी में जाने से बचने के लिए निर्देश दिए। होमगार्ड कमांडेट को निर्देश दिए कि अपनी लाइफ गार्ड आवश्यक सामग्री के साथ नर्मदा तटों के विसर्जन स्थल पर तैयारी के साथ उपस्थित रहें। जिले के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि निर्वाचन को देखते हुए संदिग्ध व्यक्यिं के सदाचार बनाए रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। कलेक्टर श्री मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में निर्वाचन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने पिंक बूथ, आदर्शमतदान केन्द्र की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। पटाखे की दुकानों पर विशेष ध्यान रखें ताकि आतिशबाजी संबंधी कोई भी घटना विक्रय स्थलों पर न हो सके। साथ ही नगर परिषद सीएमओ निदश दिए है कि शहर के पशुओं को पकडकर कांजी हाउस भेंजे ताकि प्रतिमा विर्सजन एवं जुलूस निकलते समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

 

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।