गणेश पांडेय, आई विटनेस न्यूज़ 24, सोमवार 23 अक्टूबर’
आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला नोडल स्वीप व सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत स्थानीय मतदाताओं, अधिकारी कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने मतदान को संकेत करती पेंटिंग तैयार कर जिले के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा गांव के मदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसमें रंगोली, पेंटिंग, नुक्कड़-नाटक आयोजित कर नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए अपील की जा रही है और मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है कि ’’हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मज़बूत लोकतन्त्र में सहभागी बनें।’’ रैली निकालकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक जिले में स्वीप प्लान अंतर्गत ग्राम दुल्लोपुर जनपद पंचायत शहपुरा में महिलाओं एवं बुजुर्ग नागरिकों के द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
गांवों में सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो का नारा गूंज रहा है। घर- घर जाकर मतदाताओं को पम्पलेट,
फोल्डर- पत्रक का
वितरण कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दीवारों पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखे
जा रहे हैं।