गणेश पांडेय आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 23 अक्टूबर
डिंडोरी। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक एक सुबखार निवासी प्रहलाद विश्वकर्मा पिता शिव प्रसाद उम्र 23 वर्ष कि आज दोपहर लगभग 3:00 बजे वेल्डिंग करते समय वेल्डिंग मशीन से करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद विश्वकर्मा की वार्ड क्रमांक 1 में जिला परिवहन कार्यालय के सामने खुद की वेल्डिंग दुकान है। जिसमें अपने पिता शिव प्रसाद और छोटे भाई सुखराम के साथ वेल्डिंग का काम करता था। आज दोपहर लगभग 3:00 बजे रामफल बनवासी के घर पर वेल्डिंग मशीन ले जाकर वेल्डिंग का काम करते हुए अचानक वेल्डिंग मशीन में पैर पड़ गया जिसके कारण करंट तेजी से लगा और प्रहलाद विश्वकर्मा ने वही दम तोड़ दिया।
जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में लाया गया और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम अभी नहीं हो पाया है समय अधिक हो जाने के कारण पोस्टमार्टम के लिए कल का समय दिया गया है। मामले की जानकारी सिटी कोतवाली डिंडोरी में देखकर मामला पंजीबद्ध करा दिया गया है। धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मृत्यु का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।