कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में 16 दिसंबर 2023 को दोपहर 2 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडौरी में विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हैलो डिंडौरी ’’जय जवान’’ के तहत सैनिक एवं अर्धसैनिक बल के परिवारों को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिविर का आयोजन कर उनकी स्वास्थ्य परीक्षण कर एवं अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उक्त शिविर में राजस्व विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग (मेडीकल टीम), विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग आदि शामिल होंगे।