डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना अंतर्गत अनुबंध वाहनों में लगातार ओवरलोड माल परिवहन किया जा रहा था इसके संबंध में आई विटनेस न्यूज ने खबर प्रकाश में लाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के द्वारा मुख्यमंत्री अन्नदुत योजना अंतर्गत अनुबंधित वाहनों को मानक भार क्षमता के अनुसार ही खाद्यान्न लोड कर परिवहन किए जाने का आदेश क्र (म.प्र.वे.ला.का.-2023-24 /296 दिनांक 13/12/2023) जारी किया गया है। इसके कारण जिला मुख्यालय में फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है।
परंतु सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिला मुख्यालय में ओवरलोडिंग परिवहन का काम बंद होने के बाद गाड़ासरई के नजदीक ग्राम सागर टोला स्थित वेयरहाउस गोदाम में ओवर लोड परिवहन का काम अभी भी जारी है।इसके अलावा अन्नदुत गाड़ियों के अलावा बड़ी गाड़ियों में भी ओवर लोड का खेल चल रहा है जिसमे मानक भार क्षमता के अनुसार माल लोड न करते हुए दोगुना माल लोड कर परिवहन किया जाता है।जीरो ग्राउंड में आदेश का असर नहीं दिख रहा