क्या आपके पास भी सैमसंग का फोन है तो आपका फोन हाई रिस्क पर है यानी आपके फोन को बड़ी आसानी से हैक किया जा सकता है और आपकी पूरी रकम पल में आपके खातों से निकल सकती है या आपके प्राइवेट फोटोज अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो सकते हैं और यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने कहा है
इस टीम के मुताबिक सैमसंग फोन के चार वर्जन पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने कहा है कि सैमसंग के 4 मॉडल फोन में कई कमजोरियां हैं जिनकी वजह से इन्हें चुटकी में हैक किया जा
सकता है।
अगर आप इस कंपनी का फोन इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए कंप्यूटर
इमरजेंसी रिस्पांस टीम देश में साइबर सुरक्षा के खतरों से निपटने वाली नोडल एजेंसी
है इस टीम की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन मॉडल पर हैकर्स का सबसे
ज्यादा खतरा मंडरा रहा है उनमें सैमसंग मोबाइल के एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13, और 14 शामिल है जिन एंड्राइड वर्जन सैमसंग मॉडल को हैक किया जा सकता है उनमें
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी फ्लिप 5, गैलेक्सी फोल्ड 5, सहित एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13, और 14 माडल शामिल हैं।
एडवाइजरी के मुताबिक सैमसंग की इनफार्मेशन नॉक का ठीक से कंट्रोल न होना रिकॉग्निशन
सॉफ्टवेयर से जुड़ी दिक्कत है या इमोजी अप में ऑथराइजेशन की समस्या जैसी दूसरी
मुश्किलें आ सकती है सैमसंग फोन के लिए नॉक्स knox के फीचर काफी अहम है क्योंकि इसकी वजह से ही
सैमसंग डिवाइस की डाटा सेफ्टी रहती है कई यूजर्स को ही पावरफुल और स्टैंड बेस्ट
बफर ओवरफ्लो को ट्रिगर करने की इजाजत मिल सकती है इतना ही नहीं है कई यूजर्स के
चैंपियन को भी एक्सेस कर सकते हैं ब्रॉडकास्ट भेज सकते हैं या इमोजी अप डाटा को
एक्सेस कर सकते हैं और यूजर्स के फोन में कई अन्य संवेदनशील जानकारी एक्सेस कर
सकते हैं
इन समस्याओं से बचने के लिए तत्काल अपडेट करें फोन
एडवाइजरी के मुताबिक एंड्रॉयड 11,
12, 13, 14 वर्जन के सैमसंग फोन
यूजर्स को फोन में सिक्योरिटी अपडेट के लिए कंपनी में अप्लाई करना चाहिए इस हफ्ते
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम में डेस्कटॉप के लिए गूगल क्रोम माइक्रोसॉफ्ट एज
क्रोमियम बेस्ट जैसे ब्राउजरों के साथ स्लाइडर इलेक्ट्रिक और माइक्रोसॉफ्ट
प्रोडक्ट में कई कमजोरियां को लेकर आगाह किया है
CERT-In के मुताबिक, एंड्रॉइड 11, 12, 13 और 14 वर्जन के सैमसंग फोन यूजर्स को फोन
मैन्युफैक्चरर की एडवायजरी में उल्लिखित उचित सिक्योरिटी अपडेट को अप्लाई करना
चाहिए। एडवायजरी के मुताबिक, प्रभावित सॉफ्टवेयर में Samsung मोबाइल एंड्रॉइड वर्जंस 11, 12, 13 और 14 शामिल हैं। इससे पहले CERT-In
ने डेस्कटॉप के लिए Google Chrome, Microsoft Edge (क्रोमियम-बेस्ड) जैसे ब्राउजरों में कई
कमजोरियों को लेकर आगाह किया था
सरकार की साइबर
सुरक्षा टीम ने बताया कि सैमसंग डिवाइसेज में कई खामियां मौजूद है और यह कंपनी के नॉक्स
फीचर से जुड़ी है
सैमसंग प्रोडक्ट्स में यूजर को नॉक्स सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर के साथ अतिरिक्त
सुरक्षा का फायदा मिलता है अब इसी सिस्टम में मौजूद एरर की वजह से सिक्योरिटी
सिस्टम को बाईपास किया जा सकता है सैमसंग ने इन कमियों को फिक्स करते हुए अपडेट
रोल आउट कर दिया है
कंपनी में मौजूद
खामियों को फिक्स करते हुए पैच रोल आउट किए हैं इसलिए आपको फॉरेन डिवाइस को
सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लेना चाहिए सरकार ने भी अपनी एडवाइजरी में
यूजर्स से सिस्टम अपडेट करने को कहा है आप सेटिंग के सॉफ्टवेयर अपडेट सिलेक्शन में
जाकर लेटेस्ट वर्जन चेक कर सकते हैं इसके अलावा अनजान लिंक पर क्लिक करके या अनजान
एप्स डाउनलोड करने जैसी गलतियां भूलकर भी ना करें