कलेक्टर विकास मिश्रा ने
बताया कि कलेक्ट्रेट प्रांगण में पेंशन कार्यालय के बाजू में रेवा केन्टीन का
शुभारंभ स्व-सहायता के माध्यम से संचालित होने जा रहा है। जो पूर्णतः महिला
सदस्यों के द्वारा संचालित किया जाएगा। उक्त केन्टीन 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी के
अवसर पर शुभारंभ की जाएगी। इन उत्कृष्ट स्व-सहायता के सदस्यों के द्वारा मिलेट्स
से निर्मित खाद्य सामग्री तैयार जैसे कोदो कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा आदि से निर्मित भोज्य पदार्थ को कलेक्ट्रेट प्रांगण
में आने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं आम लोगों को उचित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
सभी सामग्री की गुणवत्ता के आधार पर दर जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित की
जाएगी। सभी सामग्री ताजी एवं गुणवत्तारहित होगी। तेजस्वनी स्व-सहायता समूह की
अध्यक्ष श्रीमती रजनी मंदे के द्वारा केन्टीन का संचालन किया जाएगा एवं महिला
वित्त एवं विकास निगम के समन्वय यशवंत सोनवानी के मार्गदर्शन में संचालित
होगी।
