ब्लॉक अधिकारियों और पेसा मोबिलाइजर्स की बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ब्लॉक अधिकारियों और पेसा मोबिलाइजर्स की बैठक संपन्न

 

आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 26 अप्रैल 

     कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में पेसा मोबिलाइज़र और ब्लॉक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कलेक्टर विकास मिश्रा ने पेसा मोबिलाइजरों को  प्रचलित कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए प्राथमिकता निर्धारित कर कार्यों को करना है। जिनमें पेसा के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि प्रमुख कार्य हो। कलेक्टर मिश्रा ने सभी को निर्देशित करते हुए अधिकारियों से कहा कि स्कूलों की स्थिति का आकलन करें और ब्लॉक स्तर पर पुस्तकालय के लिए कार्य करें, बच्चों को किताबों के प्रति आकर्षित करने का कार्य जमीनी स्तर पर करें। पेसा के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में निर्देशित किया कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य के लिए नीतिगत कार्य करें, कुपोषण को दूर करने के लिए गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कार्य करें और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें।

     कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि रोजगार के लिए कृषि क्षेत्र में अवसर बनाते हुए सही मूल्य पर फसल बिक्री की स्थिति का आकलन करते रहें। ब्लॉक मुख्यालय पर कैरियर काउंसलिंग केंद्र बनाकर बच्चों की अभिक्षमता को समझें और उसी अनुसार उनका मार्गदर्शन कर भविष्य की नीति बनाये। पंचायत स्तर पर खेल मैदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि गांव के लोगों की प्राथमिकता को समझें।

जमीनी स्तर पर लोगों की आवश्यकताओं और पेयजल की स्थिति में सुधार करें :-

    कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि पेसा के तहत दी गई जिम्मेदारी को समझते हुए कार्ययोजना पर कार्य करें और ऐसे प्रयास किये जाएं, जिससे पलायन रुक सके।

उन्होंने ग्रामीण अंचलों में संचालित अवैधानिक ग्राहक केंद्रों के लिए निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पंजीकृत करने बाद मान्य ही होते हैं, इसलिए ऐसे अवैधानिक केंद्रों की सूचना दें, जिससे उन पर कार्यवाही हो सके।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।