यदि आपके पास भी बेटे के नाम पर आए ऐसा कॉल तो हो जाएं सावधान! - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

यदि आपके पास भी बेटे के नाम पर आए ऐसा कॉल तो हो जाएं सावधान!

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 मई,

भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रिमिनल हर बार नए-नए पैंतरे आजमाते रहते हैं। अब फिर वे नया पैंतरा आजमा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला डिण्डोरी के शिक्षक के साथ हुआ जिसमे साइबर क्रिमिनल ने पुलिस वाला बनकर  डिण्डोरी के एक शिक्षक को ठगने का प्रयास किया। साइबर क्रिमिनल पुलिस वाला बनकर शिक्षक को व्हाट्सएप पर कॉल कर कहा कि तुम्हारा बेटा बलात्कार केस में पकड़ा गया है अगर उसे छुड़ाना चाहते हो तो 50 हजार रुपए तुरंत इस "7320003296"  नम्बर में ट्रांसफर करने के लिए बोला नहीं तो मामला पत्रकारो के पास चला जायेंगे फिर में कुछ नही कर पाउँगा।

दरअसल मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे डिण्डोरी के एक शिक्षक के पास वाट्सअप कॉल आया जिसमे पुलिस अफसर की फोटो बनी थी,और उसने शिक्षक से उनके बेटे का नाम बताया और शिक्षक को भी उनके नाम से संबंधित किया और बताया कि आप का बेटा इंदौर में पढ़ता है,और वो बलात्कार के मामले में पकड़ाया गया है और यदि उसे बचाना चाहते हो तो 50 हजार तत्काल बताये गये नंबर पर ट्रांजिस्टर कर दो नहीं तो पत्रकारों को माला चला जायेगा।ये बात सुनते ही शिक्षक और उसकी पत्नी के हाथ पैर फूल गये,दोनो पति पत्नी बुरी तरह घबरा गये।साइबर क्रिमिनल ने शिक्षक से ये भी कहा कि बेटे को फोन नहीं करना फोन साहब के पास जप्त है और फोन भी नहीं कटाना नही तो साहब का फोन आ जायेगा।जबकि शिक्षक की पत्नी की थोड़ी देर पहले बेटे से बात हुई थी,शिक्षक दंपति ने आपस मे सलाह कर हिम्मत जुटा कर बेटे को फोन किया तो बेटे ने झट से फोन उठा लिया और बताया कि वो अपने रूम में है।तब शिक्षक दम्पति को समझ आया कि वे साईबर क्रिमिनल के चँगुल में फसते फसते बच गए।

आप भी रहे सावधान ऐसे साईबर के क्रिमिनलो से।