डिंडौरी कलेक्टर हर्ष सिंह ने निर्माणाधीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन मोहतरा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के लेआउट डिज़ाइन का अवलोकन किया।जिसमें बताया गया कि भवन का निर्माण मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग के द्वारा किया जा रहा है जो कि 3 माह में पूरा हो जाएगा। कलेक्टर हर्ष सिंह ने विद्यालय के लिए बनायी जा रही स्मार्ट क्लास रूम, प्रयोगशाला, पेयजल, वेंटीलेशन, फर्नीचर, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इंस्पेक्शन रिपोर्ट, टेस्ट रिपोर्ट का मुआयना कर गुणवत्ता की जानकारी ली और निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर हर्ष सिंह ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
ग्रामीणों से की चर्चा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्ष सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और ग्राम में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम पंचायत से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग आर.पी तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

.jpeg)
