डिन्डोरी जनपद पंचायत करंजिया के अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने गुरुवार से वन
मंडल कार्यालय के सामने धरना दिया है। सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र
पूर्व करंजिया और पश्चिम करंजिया में वन समितियों के माध्यम से कराए गए निर्माण
कार्यों में अनिमितता बरतने के आरोप लगाते हुए जनपद अध्यक्ष ने प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के आला अधिकारियों को पत्र
लिखकर सूचित किया है, जिसमें उल्लेख है
कि वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व करंजिया व पष्चिम करंजिया के परिक्षेत्र अधिकारी
के द्वारा वन सुरक्षा समितियों के अधिकारों का हनन करते हुए निर्माण कार्यों के
नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वन सुरक्षा समिति में सीधे साधे लोगो को
समिति का अध्यक्ष सचिव बनाकर कोरे चौकों में हस्ताक्षर कराकर निर्माण कार्यों के
नाम से करोडों रूपये बिना काम कराये निकाल लिये जाते है। जिसकी सूचना संबंधित
समितियों को नहीं दी जाती। आरोप है कि फर्जी बिल व्हाऊचर बनाकर निर्माण कार्यों के
नाम से करोडों रूपये का भ्रष्टाचार सरकारी अमले द्वारा किया जा रहा है। जबकि
दिखावे के लिये संचालन वन समिति द्वारा करना बताया जाता है। जनपद अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम
से आरोप लगाये हैं कि समिति की चैकबुक, पास-बुक, सील आदि जरूरी
दस्तावेज विभाग के कर्मचारी अपने कब्जे में रखते हैं और नगदी निकासी हेतु अध्यक्ष
से कोरे चेक में हस्ताक्षर करवाते हैं। इस बाबद पूर्व में वन मंडल अधिकारी सामान्य
वन मंडल डिण्डौरी को लिखित में दी गई, लेकिन कोई कार्यवाई नही की गई। जिससे अनिमितताओं में अधिकारी, कर्मचारी की मिलीभगत की आशंका जाहिर की गई है।
पत्र में वन समिति में काष्ट लाभांश की राशि में भी गड़बड़ी करने के आरोप लगाये
गये हैं और कार्यों की सूची में संलग्न की गई है। धरना के पूर्व प्रेषित पत्र में जनपद
अध्यक्ष ने नियम विरूद्ध व निर्माण कार्यों में फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए के
किए गए गबन की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वन मंडल कार्यालय
के सामने धरना पर बैठे जनपद अध्यक्ष ने परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व करंजिया के
विरुद्ध जनवरी 2023 में कोतवाली में
दर्ज मामले का हवाला देकर, इनके निलंबन की
मांग की है।

