आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 सितम्बर,डिंडोरी जिले में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणपति जी को भक्ति भाव से विदाई दी गई कस्बा शाहपुर में सार्वजनिक गणेश मंडलों के पंडाल सहित घरों में विराजित विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के वसर्जन का दौर चलता रहा कस्बा शाहपुर में शिव मंदिर बस स्टैंड,पंचायत परिसर कछवाहा मोहल्ला , सुरजपुरा रैयत ,बनवासी मोहल्ला , में अनंत चतुर्दशी को गणेश पंडालों में हवन पूजन के बाद कन्या भोजन एवं भंडारे का आयोजन समितियों के द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरषों सहित श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा आतिशबाजी एवं डीजे के साथ गडपति बब्बा मोरया ,अगले बरस तू जल्दी आ """ गड़पति अपने गांव चले कैसे हमको चैन मिले मोरया रे जैसे भजनों पर विघ्नहर्ता भगवान गड़पति बब्बा मोरया के भजनों की धूम रही कस्बा शाहपुर में प्रतिमाएं विसर्जन के लिए चल समारोह के रूप में मुख्य मार्ग होते हुए प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर से मुख्य बस स्टैंड होते हुए विसर्जन स्थल की ओर रवाना हुआ इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन परंपराओं का निर्वाहन प्रशासनिक व्यवस्थाओं के प्रति अपने कर्तव्य का सफलता के साथ निर्वाहन के साथ श्री गणेश उत्सव का समापन हुआ ।

