50 वर्षों से ग्राहक संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत देश व्यापी संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला डिण्डोरी की जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ । जिसमे जिला अध्यक्ष अनिल अवधिया व जिले की तहसील व उपतहसील के तहसील संयोजक समेत 30 लोगों की इकाई की रचना की गई । ग्राहक पंचायत द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराने से लेकर स्थानीय स्तर पर व्यक्तिगत व सामूहिक स्तर पर ग्राहकों की शोषण से रक्षा के लिए प्रयास होते आ रहे हैं , उसी क्रम में डिण्डोरी जिले की स्थानीय समस्याओं पर जनता को जागरूक कर शोषण पर नियंत्रण लगाने हेतु कार्य होंगे । कार्यकारिणी गठन हेतु प्रान्त उपाध्यक्ष अजय मिश्रा द्वारा कार्यकर्ता जोड़ने व नियमित बैठकों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रान्त सह संगठन मंत्री गौरव सिंह भदौरिया द्वारा समाज मे संगठन की भूमिका के विषय मे बताया गया । समाज सेवी नरेंद्र सिंह राजपूत भी बैठक में उपस्थित रहे तथा डिण्डोरी जिले की समस्याओं की दृष्टि से ग्राहक पंचायत को अति महत्वपूर्ण संगठन बताया । संगठन में जिले की इकाई में मुख्यतः जिलाध्यक्ष अनिल अवधिया, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी चौरसिया, रामजी गुप्ता, हरिशंकर चौकसे, सचिव भुवनेश्वर ठाकुर, सहसचिव रमेश करचाम, राजेश बघेल, कोषाध्यक्ष अजय दुबे, कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौबे, पीयूष ठाकुर, शिवांश सोनपाली, इंद्रजीत बग्गा, राजेश साहू को नियुक्त किया गया है। तहसील संयोजक डिंडोरी का दायित्व सलिल तिवारी, समनापुर लखन बर्मन, बजाग ओमप्रकाश साहू, करंजिया अनीश शर्मा, शहपुरा पवन झारिया, अमरपुर ओमप्रकाश ठाकुर एवं मेहंदवानी बुद्धदेव साहू को सौंपा गया है। आयामों के दायित्व में विधि आयाम प्रमुख गंभीरदास पड़वार, सहप्रमुख सत्यम पाठक, महिला जागरण प्रमुख श्रीमति नेहा साहू, रोज़गार सृजन प्रमुख मनोज चौकसे, सहप्रमुख चूरामन राजपूत, प्रचार प्रमुख यशवंत तोमर, सहप्रमुख मधुर अवधिया, पर्यावरण प्रमुख अनिल पटेल व सहप्रमुख राजकुमार साहू को प्रदान किया गया है।शुभचिंतकों ने ग्राहक पंचायत के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की गई है।
Home
Unlabelled
ग्राहक पंचायत डिण्डोरी की कार्यकारिणी घोषित - अनिल अवधिया बने जिला अध्यक्ष
ग्राहक पंचायत डिण्डोरी की कार्यकारिणी घोषित - अनिल अवधिया बने जिला अध्यक्ष
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
