बैंड बाजे के साथ मातारानी को दी गई विदाई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बैंड बाजे के साथ मातारानी को दी गई विदाई


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 14 अक्टूबर,विजयदशमी के अवसर पर कस्बा शाहपुर में पंडालों में विराजित जगत जननी मां जगदम्बा की नौ दिनों तक भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की गई कस्बा में मुख्य बस स्टैंड शिव मंदिर में आदि शक्ति मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी वहीं ग्राम पंचायत कछवाहा मोहल्ला में मां काली बनवासी मोहल्ला में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी विजयदशमी पर कस्बा की सभी दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा हवन पूजन एवं भंडारे के आयोजन करने के पश्चात कस्बा में आतिशबाजी वा बैंड बाजे डीजे के साथ मातारानी को धूमधाम के साथ विदाई दी गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए प्रतिमा विसर्जन चल समारोह मुख्य मार्ग से होते हुए प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर तक निकाला गया कस्बा के हाई स्कूल खेल मैदान में बजरंग अखाड़े के द्वारा शस्त्र पूजन के बाद लकड़ी बाजी एवं तलवार बाजी का आयोजन किया गया इसके बाद असत्य के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया रावण दहन के बाद चल समारोह मुख्य मार्ग से डीजे बैंड बाजे के साथ मुख्य मार्ग से होते हुए घुंसी के लिए रवाना हुआ इस दौरान बैंड बाजे डीजे की धुन में श्रद्धालु भक्त मातारानी के जयकारों के साथ झूमते नाचते मातारानी को विदाई देने निकले दशहरा पर्व को लेकर शाहपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही पंचायत के द्वारा भी विसर्जन स्थल पर नदी की साफ सफाई के साथ रोशनी के लिए लाइट की समुचित व्यवस्था की गई थी विसर्जन स्थल पर पहुंची प्रतिमाओं की श्रद्धालु भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात मातारानी की विदाई दी गई इस अवसर पर कस्बा के श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।