सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी पंचायत के कार्यों में करता है हस्तक्षेप
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 दिसम्बर, जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रुसा के ग्रामीणों ने सरपंच पति पर जो की वन विभाग में सरकारी कर्मचारी है बावजूद इसके ग्रामीणों को परेशान करने सहित ग्राम विकास के लिए पंचायत में आने वाली शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर जन सुनवाई में लिखित आवेदन देते हुए सरपंच पति पर कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की सरपंच पति ग्राम पंचायत के लोगों को महिला सरपंच का भय दिखाकर लड़ाई झगड़ा गाँव में करता रहता है वहीं अपनी नौकरी न कर सरपंची का रौब दिखाकर स्वयं ही सरपंची करते हुए ग्राम पंचायत के प्रत्येक निर्माण कार्यों में जाकर कार्य करता है ग्रामीणों एवं पंचो कार्य नहीं करने देता तथा अपने चाचा के बिल लगाकर राशि का आहरण करने के साथ वर्ष 2014 लगातार पंचायत की राशि अपने सगे चाचा को ठेकेदार बनाकर ग्रामवासियों का शोषण किया जा रहा है पंचायत में सरपंच पति ने अपने लोगों को गुर्गे बनाकर रख लिया है जो पंचायत को योजनाओं को ग्रामीणों जनता तक पहुंचने नहीं देते जैसे संबल योजना के तहत ग्रामीणों को जानकारी ही नहीं दी जाती न अंत्येष्ठि सहायता राशि दी जा रही है पंचायत के समस्त कार्यों पर सरपंच पति के द्वारा हस्ताक्षर किया जाता है जिसकी उचित जांच की मांग ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से की गई है वहीं विगत 2 वर्ष पूर्व पंचायत से टी ,वी ,कंप्यूटर चोरी हुए थे जिसकी जांच नहीं कराई गई और न ही कोई ठोस कारण मिला इसके साथ आम आदमी का मौलिक अधिकार सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने पर पंचायत में महिला सरपंच एवं महिला सचिव के द्वारा डांट फटकार कर भागा दिया जाता है इसका श्रेय सरपंच पति को ही जाता है दिनांक 21/06/2024 ग्राम घनामार में हल्का पटवारी के समक्ष स्वयं सरपंच पति खड़े होकर गांव में नाप करवा रहा था मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच मौजूद नहीं थी और न ही कोई पंच मौजूद थे स्वयं पंचायत की तरफ से धौंस दिखाते हुए नाप करवा रहा था पंचायत में व्याप्त अंधेरगर्दी एवं सरपंच पति की हिटलर शाही एक सरकारी नौकर होने के बाद भी अपने आपको पंचायत का स्वयंभू बताने वाले सरपंच पति पर उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग ग्राम पंचायत रुसा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से जन सुनवाई के माध्यम से किया है ।