आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 9 जून,जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरगांव निवासी सेवानिवृत्त पटवारी पूरनलाल साहू की धर्मपत्नी शांति बाई साहू का सोमवार की सुबह देहावसान हो गया।
उनके निधन की ख़बर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। अंतिम संस्कार सिलगी नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम में विधि-विधान से किया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण,स्वजातीयजन और परिजन मौजूद रहे। आपको बता दें कि शांति बाई साहू एक धर्मपरायण महिला के रूप में उनकी छवि थी। आप शासकीय डिग्री महाविद्यालय शहपुरा में पदस्थ रहे लेखापाल बाबूलाल साहू, स्व. मोतीलाल साहू, स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ पुरूषोत्तम साहू, मोहनलाल साहू, मेखराम साहू की माताजी एवं शिक्षक मृत्युंजय साहू, बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर शिवा साहू, शिवम साहू , विष्णु साहू की दादी व पीएचई विभाग डिण्डौरी में पदस्थ राजकुमार साहू, मिथलेश कुमार साहू की नानी थीं।

