आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 17 जुलाई,जनप्रतिनिधियों के द्वारा 16 जुलाई 2025 को डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक के कक्ष से टेबल ठोककर जोरदार चिल्ला चिल्लाकर झगडे की आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर हम सभी कर्मचारीगण डिप्टी कलेक्टर के कक्ष की तरफ गए तो देखे रूद्रेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती अंजू ब्यौहार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्रीमती हीरा देवी परस्ते जनपद सदस्य एवं अन्य 5 से 6 की संख्या में जिला पंचायत सदस्य डिप्टी कलेक्टर के कक्ष में मौजूद थे और टेबल ठोककर जोर-जोर से चिल्लाकर डिप्टी कलेक्टर महोदय से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे थे। यह सब देखकर हम कलेक्टर कार्यालय के सभी कर्मचारीगण भयभीत हैं। आज डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी से कार्यालय में इस तरह का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है, तो हमारे साथ भी किया जा सकता है। इस प्रकार के माहौल में हम सभी कर्मचारी स्वतंत्रतापूर्वक कार्य कैसे करेंगे।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसके पूर्व में भी जिले के शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के साथ दुर्भावनापूर्ण अभद्र व्यवहार किया गया है, जिसकी पुनरावृत्ति आज कलेक्टर कार्यालय में हुई है।
अतः कलेक्टर से हम सभी कर्मचारीगण प्रार्थना करते हैं कि कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावे ताकि हम भयमुक्त वातावरण में शासकीय कार्य का सम्पादन कर सकें। और इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो ऐसा ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी को ज्ञापन सौंपा गया। जिससे आगामी घटनाओं को रोका जा सके।