राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 18 अगस्त,डिण्डौरी जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम अझवार रैयत में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधसेन मरावी की बालिका रुबीना मरावी उम्र लगभग 6-7वर्ष को शनिवार की रात्रि में सोते समय हाथ की अंगुली में सर्प ने काट लिया।स्थानीय गांव में उपचार की कोई व्यवस्था ना होने से उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल डिण्डौरी ले जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया, इससे पहले भी शासन प्रशासन को समाचार पत्र, पत्रिकाओं के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा कई बार अवगत कराया गया है कि अझबार, दुहानिया जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का आकाल सा पड़ा हुआ है, जिससे विशेष परिस्थितियों में उपचार न मिलने के कारण जान माल की बहुत क्षति पहुंचती है! उक्त घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा शाहपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत बालिका का शव परिजनों को सौप दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रिकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य हो जाती हैं। इस विषय पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। जिससे ग्रामीणों को आपात स्थिति में समय रहते उपचार मिल सके।