ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 1 दिसम्बर,ग्रामीण इलाकों में जानवरों का आपस में भिड़ना तो आम बात है… लेकिन दो भैंस का आपस मे हुई लड़ाई थाने तक पहुंचने का मामला पुलिस और गांव वालों के लिए हैरानी का कारण बना हुआ है। मामला डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र के मरवारी गांव का है जहाँ दो भैंसों की हुई लड़ाई के बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया। भैंसों की लड़ाई इतनी तेज़ थी कि एक भैंस बुरी तरह घायल हो गई । घायल भैंस को देखकर उसका मालिक घबरा गया और घायल भैंस को उसका मालिक सीधे थाने ले गया। थाना परिसर में जब पुलिस ने घायल भैंस को देखा तो तुरंत उसे एमएलसी के लिए भेजा गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। पशु चिकित्सक के मुताबिक भैंस को चोट तो लगी है फिलहाल एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी ।

