आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 9 जनवरी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 58वां प्रांत अधिवेशन छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, अभाविप राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रघुराज किशोर तिवारी, महाकोशल प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुनील पांडे, प्रांत मंत्री सुब्रत बाझल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। एबीवीपी एक राष्ट्रीय स्तर की छात्र संगठन है, जिसका उद्देश्य छात्रों के हितों की रक्षा करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। इस अधिवेशन में डिंडोरी जिले के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और अपनी बात रखी।
डिंडोरी जिला के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें डॉ. विकास जैन को जिला प्रमुख बनाया गया है। गोकुल ठाकुर को डिंडोरी जिला संयोजक, तरुण राठौर, दीपेंद्र जोगी, लक्ष्मण परमार और प्रीति मरकाम को प्रांत कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एवं छात्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया। एबीवीपी का यह अधिवेशन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें उन्होंने अपने विचार रखे और संगठन की दिशा तय की।

