आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 10 जनवरी, नगर के मुख्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटें इन दिनों लापरवाही की मिसाल बनी हुई हैं। दिन में जहाँ ये लाइटें पूरी तरह घंटो जलती रहीं वहीं रात होते ही ज्यादातर लाइटें बंद हो जाती हैं। ऊर्जा की ऐसी अनावश्यक बर्बादी और रात के अंधेरे में फैली असुविधा ने आम नागरिकों को परेशान कर रखा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग लंबे समय से इस समस्या से आंख मूंदे बैठा है। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते मुख्य सड़कें, जहाँ रात में रोशनी की सबसे अधिक जरूरत होती है, अंधेरे में डूबी रहती हैं। परिणामस्वरूप, राहगीरों और वाहन चालकों को न केवल परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों की आशंका भी बढ़ जाती है।रात को खराब रहती वही लाइटें अगले दिन तेज धूप के बावजूद जलती दिखाई दी जिससे बिजली की भारी बर्बादी हो रही है। नगर पंचायत जल्द से जल्द खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर नियमानुसार टाइमर सिस्टम दुरुस्त करे, ताकि न तो ऊर्जा की बर्बादी हो और न ही अंधेरा लोगों की सुरक्षा पर भारी पड़े।
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 10 जनवरी, नगर के मुख्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटें इन दिनों लापरवाही की मिसाल बनी हुई हैं। दिन में जहाँ ये लाइटें पूरी तरह घंटो जलती रहीं वहीं रात होते ही ज्यादातर लाइटें बंद हो जाती हैं। ऊर्जा की ऐसी अनावश्यक बर्बादी और रात के अंधेरे में फैली असुविधा ने आम नागरिकों को परेशान कर रखा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग लंबे समय से इस समस्या से आंख मूंदे बैठा है। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते मुख्य सड़कें, जहाँ रात में रोशनी की सबसे अधिक जरूरत होती है, अंधेरे में डूबी रहती हैं। परिणामस्वरूप, राहगीरों और वाहन चालकों को न केवल परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों की आशंका भी बढ़ जाती है।रात को खराब रहती वही लाइटें अगले दिन तेज धूप के बावजूद जलती दिखाई दी जिससे बिजली की भारी बर्बादी हो रही है। नगर पंचायत जल्द से जल्द खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर नियमानुसार टाइमर सिस्टम दुरुस्त करे, ताकि न तो ऊर्जा की बर्बादी हो और न ही अंधेरा लोगों की सुरक्षा पर भारी पड़े।

