आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 21 जनवरी, जबलपुर संभाग के कमिश्नर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग अंतर्गत समस्त जिलों के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति, समय-सीमा में कार्यों के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
कमिश्नर ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर और पारदर्शी ढंग से पहुँचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा तथा लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए।
समीक्षा के दौरान राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। कमिश्नर ने जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक पाई गई, उनकी सराहना की वहीं अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कार्ययोजना बनाकर शीघ्र प्रगति लाई जाए।
बैठक में सभी कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, विभागीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे। कमिश्नर ने अंत में निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार विकास कार्यों को गति देकर आम जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

