डिंडौरी- आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 24 जनवरी जिला चिकित्सालय में भर्ती युवक को रक्त की आवश्यकता पड़ी,जानकारी लगते ही नगर के एक युवा ने तत्काल जिला चिकित्सालय जाकर अपना रक्त जरूरत मंद को दे मानव सेवा की मिसाल समाज मे पेश की ओर लोगो को रक्त दान के लिए प्रेरणा दी।
35 वर्ष की उम्र में अतुल जैन ने54 बार रक्तदान कर पेश की मिशाल
डिंडोरी सामाजिक सरोकार, मानवता और लोक जीवन को बचाने की कोशिशों के बीच नगर के युवा अतुल जैन ने 54 बार रक्तदान कर नेक नागरिक होने का उदारहरण पेश किया। अतुल ने शनिवार को जिला अस्पताल में इलाजरत मुड़की निवासी सुनील बर्मन को रक्तदान किया।
ऐसी ही संस्कारधानी जबलपुर में नितेश शुक्ल जी जो 39 वर्ष की उम्र में65 बार रक्तदान कर लोक जीवन बचने की मिशाल पेश की ।नितेश शुक्ल कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए है रेव रक्तदान,दिशा वेलफ़ेयर,रेडनेक्टर से जुड़ सदैव समाज हित के लिये काम करते रहते है