डिण्डौरी : आईविटनेस न्यूज़ 24, राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए डिण्डौरी जिले के नये कलेक्टर के रूप में आईएएस रत्नाकर झा को भेजा है। श्री रत्नाकर झा , भाप्रसे ( 2012 ) उप सचिव , मध्यप्रदेश शासन , वाणिज्यिक कर विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से कलेक्टर , जिला डिण्डोरी के पद पर पदस्थ किया गया है ।
मध्यप्रदेश ( MP ) में तबादलों ( Transfer ) का दौर लगातार जारी है , आए दिन आईएसएस ( IAS ) और आईपीएस ( IPS ) अधिकारियों समेत उच्च शिक्षा विभाग ( Higher Education Department ) , आबकारी विभाग ( Excise Department ) , खेल विभाग ( Sports department ) नगरीय प्रशासन विभाग ( Urban administration department ) समेत पुलिस कर्मियों के तबादले किए जा रहे है । आज रविवार को फिर आधा दर्ज आईपीएस के तबादले किए गए है । आपको बता दे कि शिवराज सरकार द्वारा 10 महीने यानि 300 दिनों में 3000 से अधिक तबादले किए जा चुके है । इसमें 80 से 90 फ़ीसदी कलेक्टर ( collector ) , 187 आईएएस ( IAS ) और 160 आईपीएस ( IPS ) अफसरों को को इधर से उधर किया गया है । सबसे ज्यादा तबादले स्कूल शिक्षा विभाग ( School Education Department ) , पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग में किए गए है ।
स्कूल शिक्षा विभाग में 400 , उच्च शिक्षा में 200 , वन विभाग में 300 और महिला एवं बाल विकास ( Women and Child Development Department ) विभाग में भी 70 नई पदस्थापना देखने को मिली है । वही नगरीय विकास विभाग में 400 पंचायत एवं ग्रामीण विकास में 500 कृषि विभाग में 100 और पुलिस विभाग ( Police Department ) में 400 तबादले किए हैं । वहीं स्वास्थ विभाग में 190 और परिवहन विभाग ( transport Department ) में 50 तबादले किए गए हैं ।