डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,डिंडौरी में सनसनी खेज मामला सूत्रों से मिली जानकारी एक संभ्रांत व्यापारी को किया फिरौती के लिये फोन 10 लाख की डिमांड की डिंडौरी के ही एक संभ्रांत व्यवसाय के बेटे को किडनैप कर 20 लाख बसूलने की बात और कहा अब तुम्हारा नंबर है
पुलिस ने लिया संज्ञान अपराधी हुआ गिरफ्तार डिंडौरी पुलिस की मुस्तेदी अपराधी ने दी धमकी काल रविवार शाम 7:30 पर फोन 24 घण्टे के अंदर एक अपराधी गिरफ्तार ।
किराना व्यापारी अजय रेवानी को फोन पर धमकाकर ₹10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने सोमवार को कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की। उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब 7:30 बजे उन्हें एक फोन आया। कॉल पर मौजूद व्यक्ति को खुद को किडनैपर बताकर ₹10 लाख मांग रहा था। उसने कहा कि अगर बीवी-बच्चों की सलामती चाहते हो पैसे दे दो, वरना अंजाम बुरा होगा।उसने कहा, 'मैंने एक ऑटो एजेंसी वाले के बेटे को किडनैप किया था और ₹20 लाख ले लिए हैं। अब तुम्हारी बारी है। अब ज्यादा सवाल मत करो और परिवार की सलामती प्यारी है तो चुपचाप पैसे दे दो।'
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन शुरू किया और 24 घंटे में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। SP संजय कुमार सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस और साइबर सेल को मोबाइल लोकेशन के आधार पर कॉलर का पता लगाने को कहा। टीम ने छानबीन की और दो युवकों का पता लगाया, जिन्हें पुलिस कस्टडी में रखा गया है।
दो अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद कारोबारी अजय रेवानी ने पुलिस को बताया कि कथित किडनैपर का दुबारा कॉल सोमवार दोपहर के आसपास फिर आया था।
पुलिस फिलहाल मास्टरमाइंड का पता नहीं लगा पाई है। पकड़े गए बदमाशों के बयान पर मुख्य आरोपी को ढूंढ़ा जा रहा है। कार्यवाही में कोतवाली थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे, साइबर सेल इंचार्ज अभिमन्यु वर्मा, ASI मुकेश बैरागी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।