डिण्डौरी-आई विटनेस न्यूज 24, शहर को सुंदर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सुंदर शहर बनाने की योजनायें तैयार कर ली गई हैं। बड़े-बड़े कार्यक्रमों से बड़े-बड़े वादे व दावे सुंदर शहर के लिये किये गये हैं। नगर प्रशासन कई कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ व सुंंदर डिण्डौरी की बात करता है। लेकिन वर्तमान हालातों पर किसी का ध्यान नहीं है। हमें भविष्य की योजनाओं को बनाने के साथ-साथ शहर के वर्तमान हालातों का भी ध्यान रखना चाहिये, जिससे आमजन को रोज-रोज जूझना पड़ता है।
हम बात कर रहे हैं शहर की यातायात व्यवस्था के दौरान डिवाइडरों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे उन आमजनों की जो शहर की सड़कों के बीचों बीच इसलिये निर्मित किये गये हैं ताकि सुलभ और सुरक्षित यातायात जनमानस को उपलब्ध हो सके। ना कि इसलिये कि ये डिवाईडर किसी के लिये जानलेवा बन जायें। अक्सर हमने व आपने देखा होगा कि जिन शहरों में सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर बनाये जाते हैं उनके रख-रखाव व उनका सही ढंग से प्रबंधन का जिम्मा भी नगर प्रशासन का होता है। समय-समय पर उनकी रंगाई-पुताई की जाना। उन पर रेडियम पटि्टका लगी होना ताकि रात के समय लाइट ना होने के बावजूद भी गाड़ी की रोशनी पड़ने पर वह वाहन चालक को स्पष्ट नजर आ सकें।
नगर में जगह-जगह डिवाइडर उखड़े पड़े पड़े हैं
नगर परिषद मेंटेनेंस करने में असमर्थ लगती है
दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है
कभी भी डिवाइडर की ग्रिल गिरकर रोड पर आ जाते हैं
जागरूकता का परिचय देते हुए डिण्डौरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जावेद इकबाल को रोड पर पड़े हुए डिवाइडर को अपने एक साथी के साथ किनारे करते देखे गए । उन्होंने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।