डिण्डौरी-आई विटनेस न्यूज 24, डिण्डोरी विकासखंड ग्राम पंचायत कूड़ा में बोरिंग से नल जल योजना संचालित है जिस का संचालन ग्राम पंचायत कूड़ा द्वारा किया जाता है विगत 7 से 8 दिनों से बोरिंग कनेक्शन में कुछ तकनीकी खराबी के चलते पानी की सप्लाई बंद है।
ग्राम पंचायत द्वारा प्रति माह कनेक्शन धारियों से शुल्क वसूल की जाती है लेकिन ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य सदस्य जो जिम्मेदार हैं उनकी लापरवाही के चलते लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर सभी सक्षमअधिकारियों के नाक के नीचे ग्राम पंचायत की लापरवाही का यह एक नमूना है।ग्राम वासियो का पी एच पी एवं एस डी एम महोदय से तत्काल हस्तक्षेप कर पानी सप्लाई चालू करने की मांग की गई है गौरतलब है कि नर्मदा जल की सप्लाई ग्राम के कुछ घरों में हो रही है,वहीं बोरिंग की सप्लाई गांवों के 90% घरों में होती है, बोरिंग बंद होने एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में हैंड पंप पर्याप्त न होने से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है। लोग नदी एवं तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ जबकि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है।