कांग्रेस संगठन अपने विधायकों को राजनीतिक प्रबंधन के गुर सिखाएगी 33 सालों बाद विधायकों को लेकर बनाया ये मास्टर प्लान BJP की राह पर कांग्रेस - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कांग्रेस संगठन अपने विधायकों को राजनीतिक प्रबंधन के गुर सिखाएगी 33 सालों बाद विधायकों को लेकर बनाया ये मास्टर प्लान BJP की राह पर कांग्रेस

डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, 
 कांग्रेस संगठन अपने विधायकों को राजनीतिक प्रबंधन के गुर सिखाएगी । इसके लिए प्रदेश के किसी पर्यटन स्थल पर दो दिन की क्लास लगाई जाएगी । इन सत्रों को प्रदेश के साथ - साथ दिल्ली के नेता भी संबोधित करेंगे । विधायकों को पॉलिटिकल मैनेजमेंट के साथ टाइम मैनेजमेंट भी सिखाया जाएगा । प्रदेश कांग्रेस संगठन पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ से चर्चा के बाद इस पर अंतिम फैसला लेगा । इस शिविर का मकसद ना सिर्फ निकाय पंचायत चुनाव बल्कि 2023 के विधानसभा चुनाव भी है।हालांकि कांग्रेस 2023 में एक बार फिर वापसी का भी दावा कर रही है।इस बारे में रूपरेखा तय की जा रही है । फिलहाल कांग्रेस विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका में है और उसके 96 विधायक हैं ।
खबर है कि मांडू या खजुराहो में यह शिविर लगाया जा सकता है । वही मप्र विधानसभा के बजट सत्र 2021 समाप्त होने के बाद इसकी शुरुआत हो सकती है । इस शिविर में विधायकों को विधायकी के बारे में जानकारी दी जाएगी विधायकों को सिखाया जाएगा कि जनता बीच किन मुद्दों को लेकर जाएं । विपक्ष को किस मुद्दों पर घेरें और संगठन में मजबूती पर कैसे सहयोग करें । कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कैसे मेल - मिलाप बढ़ाए और क्षेत्रों का फीडबैक लें ।
सत्ता गंवाने और फिर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती । इसके लिए संगठन को मजबूत करने को लेकर एमपी कांग्रेस अब BJP की राह अपनाने जा रही है । उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर की तर्ज पर अब कांग्रेस भी 33 साल बाद अपने विधायकों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगवाने की तैयारी में है । हालांकि कांग्रेस की तरफ से अब तक शिविर की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।