राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 10 जुलाई,डिंडोरी जिले के ग्राम,पंचायत मनरेगा मेट संगठन-दिनांक 09/07/ 2025 को ग्राम पंचायत मनरेगा मेट संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संजय झरिया के नेतृत्व में नियमितीकरण, मानदेय में सुधार आदि मांगों को लेकर प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन समय 03बजे लगभग 30 - 35 की संख्या में तहसीलदार आर.पी. मार्को को सौंपा गया।
ज्ञापन पत्र में उल्लेखित किया गया है। शासन की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी का संचालन में ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा मेटों का महत्वपूर्ण योगदान है। परंतु शासन के द्वारा मनरेगा मेेंंटो,को नियमित मानदेय नहीं बनाई गई। वहीं मनरेगा मेटों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
1/मनरेगा मेेंंटो को नियमित करते हुए मासिक वेतन दिया जाए
2/मनरेगा मेट निर्माण कार्यों में एक प्रथम साक्ष्य के तौर पर उपस्थित रहकर कम पर लगे मजदूरों को NMms माध्यम से करते हैं। जिस काम पर लगे सामग्री की खपत जानकारी होता है। जिस सामग्री भुगतानों की बिलों में उसकी मेटोकी गवाही सुनिश्चित किया जाए।
3/मनरेगा मजदूरों के लिए वर्ष भर
निरंतर मनरेगा में काम दिया जाए एवं मजदूरी₹500 रुपए दिन के हिसाब से दिया जाए।
4/मनरेगा मेटों को कार्य करते हुए किसी भी प्रकार की दुर्घटनाएं या मृत्यु हो जाए तो उसे₹500000 की बीमा दिया जाए।
5/शासन की महत्वकांक्षी रोजगार गारंटी योजनाओं के आरंभ से सन 2005/200 6 से संचालित है, तब से मेट का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर करते आ रहे हैं। शासन हमारी नियमित मांगों को स्वीकार करें।