राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, सिमरिया पंचायत में चल रही सार्वजनिक साप्ताहिक राम कीर्तन में पहुंचकर डिंडौरी भाजपा जिला अध्यक्ष ने कीर्तन सुनकर पुण्य लाभ लिया एवं ग्राम वासियों से मुलाकात की वही डिंडोरी सिविल लाइन में भाजपा कार्यकर्ता श्री राजेंद्र बर्मन के घर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में भी डिंडोरी मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मण ठाकुर श्री पवन शर्मा ,कान्हा प्रश्नानी, राहुल पांडे , बालकृष्ण नंदा ,ध्रुव पटेल सहित कार्यकर्ताओं के साथ कथा सुनने पहुंचे। इस दौरान भाजपा डिंडौरी जिलाध्यक्ष ने कथावाचक रक्षा देवी सरस्वती जी को श्रीफल एवं साल भेंट की एवं कथा सुनकर आशीर्वाद प्राप्त किया।