राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24, आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी इन दिनों अनियमितताओं के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, एक ऐसा ही मामला डिंडोरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द का है, जहां पंचायत की सचिव गीआरसी उद्दे द्वारा निर्वाचन जैसे कार्य में घोर लापरवाही की गई है, शासन के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिनांक 8/02/2021 से 15/02/2021 तक निर्वाचन नियमावली के तहत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ना था, तथा जिन लोगों की फ़ौत हो चुकी है ,उन लोगों का नाम सूची से अलग करना था ,लेकिन सचिव महोदय के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, सिर्फ आदेश को ग्राम पंचायत भवन में चस्पा कर दिया गया था, उसके पश्चात ना तो सचिव के द्वारा एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है, और ना ही फ़ौत हुए व्यक्तियों का नाम अलग किया गया है ,ग्राम के लोगों का कहना है ,कि सचिव के द्वारा ना तो कार्यालय में आकर बैठा जाता है ,ना ही किसी भी प्रकार का कोई कार्य किया जाता है एक अकेला रोजगार सहायक ही सारे कामों को करता है ,निर्वाचन जैसे कार्यों में इस प्रकार की घोर लापरवाही दर्शाता है, कि सचिवों को शासन के आदेश से कोई लेना देना नहीं होता है, तभी तो डेट निकल जाने के बाद भी ,आज भी लोग परेशान हो रहे हैं, और परेशान क्यों ना हो ,क्योंकि मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ने से वह अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाएंगे ,पंचायत चुनाव में लोगों ने मांग की है ,कि हमारा नाम मतदाता सूची में जोड़ने की पहल की जाए ,तथा संबंधित सचिव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए!