राजेन्द्र तान्तवाय की रिपोर्ट
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,शाहपुर थाना अंतर्गत डिपो के समीप जबलपुर अमरकंटक हाइवे पर लगभग रात्रि 8: 30 हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन युवकों को जबलपुर से सब्जी लेकर डिंडौरी की ओर आ रहे पिकप वाहन MP 20 GB 4197 ने नारिया से अपने घर जा रहे बरखोह निवासी युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों राकेश एवं सालिगराम की मौके पर ही मौत हो गई वही एक को मामूली चोटें आई है जिसकी सूचना अर्चना बस के कंडेक्टर के द्वारा तत्काल शाहपुर पुलिस को दी गई लेकिन पूरे मामले में शाहपुर पुलिस के द्वारा मानवीयता को शर्मसार कर देने वाली कार्यप्रणाली देखने को मिली यहाँ बता दें कि भयंकर सड़क हादसे की सूचना के बाद भी शाहपुर थाना पुलिस को घटनास्थल तक पहुँचने में 20 मिनट का समय लग गया जबकि थाना से घटना स्थल की दूरी महज 5 कि ,मी ,के आसपास होगी इतना ही नहीं बावजूद इसके पुलिस की कार्यवाही मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार कर देने वाली देखने को मिली मृत युवकों को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने के लिये ऑटो वाहन में इस प्रकार से रखा गया जैसे जानवर को भी नहीं रखा जाता एक मृतक को ऑटो के पीछे डाले पर फर्श पर ही डाल दिया गया वहीं दूसरे मृतक को बीच की सीट पर लिटा दिया जिसके पैर आधे बाहर लटक रहे थे जो किसी भी दृष्टि में मानवीय संवेदनाओं के अनुरूप नहीं था