आई विटनेस न्यूज 24,डिंडौरी के सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व को प्रकट उत्सव मनाया गया। हर वर्ष की भांति यह महोत्सव सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल डिंडौरी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। शिशु वाटिका में वेद पूजन एवं पट्टी पूजन किया गया।इसी शुभ अवसर पर मां सरस्वती पूजन के साथ जिले के 03 से 07 साल के 179 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार हुआ। स्कूल में वीणावादिनी मां शारदे को प्रसन्न करने के लिए बच्चों से परंपरागत तरीके से हवन कर सोलह संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार का शुभारंभ कराया गया। इस दौरान विद्यारंभ कर रहे बच्चों को अनार की कलम को शहद डुबोकर चखाया गया। माता-पिता और गुरुजनों की उपस्थिति में बच्चों ने 'ओम्', 'ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम:' आदि दिव्य मंत्र लिखकर अध्ययन की शुरुआत की। कार्यक्रम में गायत्री परिवार की ओर से निर्मित 21 यज्ञ कुंडों में बच्चों से आहूतियां डलवाई गईं। स्कूल में विद्यारंभ संस्कार के लिए जिलेभर से 179 बच्चों को पंजीयन हुआ। इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कुमार अवधिया, व्यवस्थापक व भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास, शिशु वाटिका प्रमुख संतोषी सोनी, आचार्य एमएस पाराशर, एपी झारिया, अशोक सेन, रोहित सिंह पाराशर, अमर सिंह बनवासी, दीपक तिवारी, गोकुल प्रसाद झारिया सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अभिभावक और बच्चे मौजूद थे।

Home
Unlabelled
बसंत पंचमी पर्व पर मनाया मां सरस्वती का प्रकटोत्सव वेद पूजन एवं पट्टी पूजन किया गया
बसंत पंचमी पर्व पर मनाया मां सरस्वती का प्रकटोत्सव वेद पूजन एवं पट्टी पूजन किया गया
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।