राजेन्द्र तान्तवाय की रिपोर्ट
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,बसंत पंचमी मा सरस्वती जयंती उत्सव पर किसलपुरी माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक भीखम लाल साहू कि अभिनव पहल सस्था से पढ़कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रा को किया गया सम्मानित सम्मानित लोगो मे राजनीति के छेत्र में गांव का नाम रोशन करने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष एवम जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया सफल व्यापारी श्री तीरथ प्रसाद साहू को सम्मानित किया गया इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर गांव का नाम रोशन करने के लिए रोहणी प्रसाद साहू को सम्मानित किया गया इसी तरह प्रमोद मिश्रा पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष को सम्मानित किया गया योगेंद्र मिश्रा मेडिकल स्टोर्स को सम्मानित किया गया राघवेन्द्र गर्ग अतिथि शिक्षक को भी सम्मानित किया गया सभी अतिथियों को पेन देकर सम्मानित किया सभी ने अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में योगिता चक्रवर्ती दीपक बनवासी फागू लाल मंदे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे