राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 जुलाई,जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम देवरी के भरवई में लाखों की लागत से बना तालाब एक ही बारिश में बह गया।सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना जल गंगा संवर्धन के तहत बनाये गए तालाब का उद्देश्य बारिश के पानी को संरक्षित करना था जिससे ग्रामीण मछली पालन ,सिंघाड़ा आदि का व्यवसाय कर सकें इसके साथ ही ग्रामीणों और मवेशियों को पानी मिल सके लेकिन ग्राम पंचायत देवरी के भरवई में बना तालाब गुडवत्ता विहीन बनने के कारण एक ही बारिश में लाखों की लागत से बना तालाब पानी में बह गया तालाब ने फूटने के बाद तबाही भी मचा दी अनेकों किसानों के खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई अब पीड़ित किसान अपने नुकशान के एवज में मुआवजे की मांग कर रहे हैं वही दूसरी ओर गुडवत्ताहीन तालाब का निर्माण करने वाले जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं।जिले विकास कार्यो में भ्रष्टाचार एवं जिम्मदारों की लापरवाही आम हो चली है जिसके परिणाम स्वरूप ही निर्माण के बाद से ही निर्माण कार्यो के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगने लगते हैं।