एक ही बारिश में बहा तालाब फसल हो गई बर्बाद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एक ही बारिश में बहा तालाब फसल हो गई बर्बाद

राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 जुलाई,जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम देवरी के भरवई में लाखों की लागत से बना तालाब एक ही बारिश में बह गया।सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना जल गंगा संवर्धन के तहत बनाये गए तालाब का उद्देश्य बारिश के पानी को संरक्षित करना था जिससे ग्रामीण मछली पालन ,सिंघाड़ा आदि का व्यवसाय कर सकें इसके साथ ही ग्रामीणों और मवेशियों को पानी मिल सके लेकिन ग्राम पंचायत देवरी के भरवई में बना तालाब गुडवत्ता विहीन बनने के कारण एक ही बारिश में लाखों की लागत से बना तालाब पानी में बह गया तालाब ने फूटने के बाद तबाही भी मचा दी अनेकों किसानों के खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई अब पीड़ित किसान अपने नुकशान के एवज में मुआवजे की मांग कर रहे हैं वही दूसरी ओर गुडवत्ताहीन तालाब का निर्माण करने वाले जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं।जिले विकास कार्यो में भ्रष्टाचार एवं जिम्मदारों की लापरवाही आम हो चली है जिसके परिणाम स्वरूप ही निर्माण के बाद से ही निर्माण कार्यो के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगने लगते हैं।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।