आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विधायक से मिले, 3 दिन में समाधान न होने पर हड़ताल की चेतावनी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विधायक से मिले, 3 दिन में समाधान न होने पर हड़ताल की चेतावनी

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 जुलाई,जिले में कार्यरत आउटसोर्स एजेंसी ओल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के अधीन बिजली विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने वेतन, बोनस और एरियर भुगतान की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने की बात कहकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण निर्धारित समयसीमा में नहीं हुआ, तो वे कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।

कर्मचारियों ने बताया कि ओल सर्विस ग्लोबल कम्पनी द्वारा जिले में कार्यरत अधिकांश कर्मचारियों का वेतन, बोनस व न्यूनतम वेतन के अंतर का एरियर, जो कि लगभग ₹45,000 से ₹55,000 प्रति कर्मचारी के बीच बनता है, अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर कई बार वितरण केंद्र, वृत्त स्तर और यहां तक कि उप महा प्रबंधक तक को लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिवस के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे समस्त कर्मचारी कार्य स्थगित कर देंगे, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ-साथ आम जनता को परेशानी और विद्युत विभाग को राजस्व की हानि हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी ओल सर्विस ग्लोबल कम्पनी और शासन-प्रशासन की होगी।

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कर्मचारियों की बात गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि वह संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर यथासंभव शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

इस प्रतिनिधिमंडल में डिगनेश गिरी, सौरभ अवधिया, मिथलेश उइके, बलराम मरावी, नितेश, संतु उइके, शिव सुमन साहू सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।